September 23, 2024

जयपुर- राजा पार्क की जनता ने आज दिनांक 12/6/22 रविवार को राजा पार्क स्थित होटल सिटी होम मे स्थानीय धार्मिक संस्थाओं विकास समितियों व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई इस बैठक में राजा पार्क में चाय की दुकानों के नाम पर नशा कारोबार व अनैतिक कार्य असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा तथा लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है इन परिस्थितियों को देखते हुए ये बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मालवीय नगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक कालीचरण सर्राफ स्थानीय पार्षद स्वाति परनामी पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह शंटी,बलदेव सिंह, चंद्र भाटिया एवम् परनामी समाज,सिख समाज,राम मंदिर,भाटिया बिरादरी,गंगादास मंदिर,वैष्णो देवी मंदिर,राजा पार्क व्यापार मंडल, गुरुनानक पूरा व्यापार मंडल,तिलक नगर विकास समिति,विजय पथ व्यापार मंडल,आदर्श विकास समिति,कश्मीरी सोसायटी,मुल्तानी समाज,आदर्श भारतीय सेवा संघ, गुरुनानकपुरा पंचायत सीमिती राज खालसा एड आदि समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
विधायक कालीचरण सर्राफ ने एडिशनल कमिश्नर पुलिस जयपुर शहर अजय पाल लांबा ,आदर्श नगर एसएचओ विष्णु खत्री,जवाहर नगर एसएचओ पन्ना लाल से दूरभाष पर संपर्क करके समस्या से अवगत करवाया और अधिकारियों को 7 दिन का समय समस्या सुधारने के लिए दिया और कहा कि 7 दिन में समस्या नहीं सुलझने पर आदर्श नगर थाने का घेराव किया जाएगा और कोई भी खराब स्तिथि के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

बैठक में स्थानीय लोगों ने इस स्थिति का जम कर विरोध किया और राजापार्क क्षेत्र को सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने का संकल्प लिया साथ ही सभी ने एक स्वर में देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकानों का पुरजोर विरोध किया।

तहलका डॉट न्यूज