जयपुर-राजधानी जयपुर के वैशाली नगर पश्चिम बजरी मंडी रोड पर समाजसेवी बनवारी कुमावत की टीम के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को मिल्क रोज पिलाकर पुनीत कार्य किया गया।
इस अवसर पर बनवारी कुमावत ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम है तपती धूप और गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है वही मीठे पानी से शरीर में ग्लूकोज का स्तर बना रहता है शरीर में ताजगी आती है इसी के मद्देनजर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस पुण्य कार्य में फूलचंद कुमावत, सुरेश कुमावत, शिव शक्ति कुमावत, गोपाल लाल चौधरी, जय प्रकाश कुमावत, नमो नारायण कुमावत हीरा लाल कुमावत शुभम सोनी पिंकी कुमावत कंचन सैनी आर्यन सैनी ममता कुमावत आदि ने अपनी सेवाएं देकर पुनीत कार्य में हाथ बंटाया।
तहलका डॉट न्यूज