भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री समेत मिनी ट्रक को किया जप्त
कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)
निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध खनन में उपयोग ली जाने वाली भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जप्त की है। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी डॉ. संध्या यादव के सुपरविजन में अवैध खनन व अवैध विस्फोटक पर लगाम कसने के लिए सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को मुखबीर द्वारा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री का परिवहन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस ने प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्लावास, नारेहड़ा रोड़ पर जाकर एक मिनी ट्रक बन्द बॉडी एचआर 66 सी 7287 को रूकवाकर चालक का नाम पुछा तो उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। जिस पर पुलिस ने पुछताछ की तो वाहन में विस्फोटक सामग्री भरा होना पाया गया।
इस पर पुलिस ने मिनी ट्रक में भरी अवैध विस्फोटक सामग्री क्रमश: 1885 जिलेटीन की छड़े, 82 डेटोनेटर फ्यूज वायर, 82 कनेक्शन वायर व 92 फिट सैफ्टी फ्यूज वायर मिला। जिसे मौके पर ही जप्त करते हुए विस्फोटक का परिवहन कर रहे अभियुक्त वाहन चालक भीमसिंह (55) पुत्र श्योसहाय यादव निवासी ग्राम रामबास, थाना नारनौल सदर जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) व खलासी रणजीत कुमार (30) पुत्र विश्वेसर महत्तो निवासी ग्राम सिंगड़ा टोला, थाना बाघमरा, जिला धनबाद (झारखण्ड) को गिरफ्तार करते हुए मिनी ट्रक को भी जप्त कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें अनुसंधान जारी है।
तहलका डॉट न्यूज