बिजयनगर:(सुरेंद्र सिंह भाटी) नगर में सहायता संस्थान की ओर से थाना परिसर ने पुलिसकर्मियों , सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र को प्राथमिक उपचार के प्रति किया जागरूक उन्हें घटना में घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाने से पूर्व उसकी जान कैसे बचाएं उसके लिए प्राथमिक उपायों के बारे में जानकारी दें संस्था के प्रतिनिधि शिखर देवा ने घायल के मस्तिष्क हृदय फेफड़े की स्थिति को समझने ,पेट से आते बाहर आने की स्थिति, झुलसने की स्थिति के बारे में जानकारी प्रोजेक्टर के जरिए दी साथ ही हृदयघात होने की स्थिति में किस प्रकार से इलाज करें वह प्लास्टिक के पुतले के जरिए पंपिंग कर हृदय गति मस्तिष्क के बारे में हेलमेट का क्या महत्व है।
एक्सीडेंट के जरिए हेलमेट कैसे उतारा जाए उसकी संपूर्ण जानकारी प्रशिक्षण में दिया कार्यक्रम में थाना अधिकारी दिनेश चौधरी ने आयोजित समिति का स्वागत किया।
इस दौरान एएसआई तेजमल गुर्जर व घनश्याम मीणा, चेनाराम जी चौधरी गोपाल चौधरी राहुल मीणा, नरेंद्र जी, हरिनारायण सुरक्षा सखी आशा वैष्णव पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी, तिलोक चंद, प्रजापत दीपेश सोनी मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज