November 24, 2024
IMG-20220608-WA0015

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन जारी

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के फ्लैग सेरेमनी कार्यक्रम में शिरकत करते हुये चतुर्भुज सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह, सुनील यादव, पत्रकार अमित बिदाणी, प्रमोद बंसल, हिमांशु सैन, बिल्लूराम सैनी, संजय टेलर, दीपक वशिष्ठ, विजय चौधरी, इशाक खान ने बच्चों के कला व अनुशासन के प्रति जागरूकता के लिए स्काउड गाइड संघ व विधालय प्रशासन को धन्यवाद् दिया।

साथ ही अभिरुचि कक्षाओं में जाकर बच्चों से एक्टिविटी के बारे में भी चर्चा की। कमलेश कुम्हार ने बताया कि शिविर में हारमोनियम, पेंटिंग, कराटे, डांस, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, योगा, मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रीशियन आदि 11 स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सह संचालक पप्पूराम यादव ने बताया कि हॉबी शिविर लगाने का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती रहे। शिविर 23 मई से 23 जून तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में बालकों को नि:शुल्क एडवेंचर गतिविधि भी आयोजित करवाई जा रही है।

इस दौरान सचिव सीताराम गुप्ता, गगन कुमावत, हरप्रसाद, रोशन लाल, कमलेश देवी, संजू सोनी, रीमा रैवाला, विजेंद्र सैनी, वीरेंद्र यादव, संदीप जांगिड़ समेत अन्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज