नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम पंचायत खड़ब में पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत को लेकर आम जन परेशान था जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को नारेहड़ा पावटा मार्ग को लगभग तीन घंटे जाम रखते हुए पानी की मांग करते हुए रोड पर बैठ गई।
जाम की सूचना पर सरुण्ड थानाधिकारी इंद्राज यादव मौके पर पहुंच कर ग्रामीण महिलाओं को समझाइश करते हुए जाम को सुचारू करवाने पर महिलाओं ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही जिस पर जेईएन हंसराज गुर्जर,एईएन अनिल जाखड़ मौके पर पहुंच कर ग्रामीण महिलाओं की बात सुनी और जब तक व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं होती तब तक 10 टैंकर की जगह 20 टैंकर करने की बात कही लेकिन उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी एसडीएम व तहसीलदार को मौके पर बुलाने की बात कही जिस पर तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से समस्या के बारे में बात की और जलदाय विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्या समाधान करवाते हुए पानी के टैंकर बढ़ाने की बात कही जिस पर उपस्थित महिलाओं ने पानी के टैंकरों में हो रही धांधली के बारे में भी बताया इस पर अधिकारियों ने उचित मॉनिटरिंग करते हुए पानी के टैंकर सुचारू करवाने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना मौके पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में हो रही पानी के टैंकर की सुचारू व्यवस्था सही नहीं होने के बारे में बताया तथा ग्रामीणों को शांत करते हुए जब तक पानी की व्यवस्था नहीं होती तब तक 20 टैंकर पानी के गांव में लगवाने की बात कही तब जाकर ग्रामीण सहमत हुए तथा जल जीवन मिशन का कार्य शीघ्र ही करवाने की बात की।
ग्राम पंचायत सरपंच मालाराम गुर्जर ने बताया कि जल जीवन मिशन के बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया लेकिन ठेकेदार समय पर काम नहीं करने की वजह से गांव में यह समस्या बनी हुई है तथा ग्रामीणों की मांग पर एक बोरिंग में पाइप लाइन का कार्य 1 सप्ताह में शुरू करवाने की बात कही तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। जलदाय विभाग के एईएन अनिल जाखड़ ने बताया की जल जीवन मिशन का कार्य शुरू करवाने को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता हो गई है अगले माह से कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
तहलका डॉट न्यूज