September 22, 2024

विकास की उजली सुबह का साक्षी बना 8 वर्षो में भारत:-भूतड़ा

जनआक्रोश रैली में हजारों की सख्या में लोग उमड़ेंगे:-भूतड़ा

बिजयनगर:(अनील सैन) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन 8 वर्षों में नए भारत की आधारशिला रखने का काम किया है उनके सामने चुनौतियां अनेक आई जिसमें कॉविड जैसी महामारी थी जब संपूर्ण विश्व हिल गया किंतु मोदी जी के नेतृत्व में न केवल महामारी से उभरे बल्कि तीव्र गति विकास की ओर भी अग्रसर होकर देश ने विकाश की उजली सुबह का साक्षी बना तो वर्षो से प्रतीक्षित राममंदिर,धारा 370 हटने ,तीन तलाक जैसे विषयों का समाधान भी देखा कहा कि आदरणीय मोदी जी के कुशल नेतृत्व में इन आठ सालों में ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।

इन 8 वर्षों में सरकार गांव,गरीब, किसान,युवा व महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित रही है स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ सौचालय की सौगात देकर उज्ज्वला योजम में 11 करोड़ गेस कनैक्शन देकर, 13.78 करोड़ बच्चो व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति मिली है तो उनके उत्थान हेतु बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना लाकर कल्याण की सोची है तो 45 करोड़ बैंक के जनधन खाते खोल कर भ्रष्टाचार पर नकेल डालने का कार्य किया है यह क्रांतिकारी कदम रहे।
इन आज 8 वर्षों में कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बना रहे हैं इन 75 वर्षों में अधिकांश में 55 वर्ष कांग्रेस का राज रहा उन्होंने गांव गरीब किसान के नाम पर राज तो किया किंतु इनके कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया।

भूतड़ा ने कहा कि मोदी सरकार इन 8 वर्षो में गरीबो के हित मे जो कार्य किया उसी का नतीजा है कि 22 % ग़रीबी रेखा के नीचे लोग थे वो घटकर 10%रह गये।
आयुष्मान योजना के माध्यम से 55 करोड़ आबादी को 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा 3 करोड़ लोगों ने इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ लिया है पीएम किसान निधि से 11 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए।किसानों के कल्याण के लिये किसान बीमा योजना,किसान केडिट कार्ड,मानधन योजना,जैविक खेती,एमएसपी में विगत 8 वर्षों में में वर्द्वि की है आदिवासी कल्याण की योजनाओ में 36.37% की बजट वर्द्वि की गई।आदिवासी कौशल विकास की स्थापनाएं,तो हर घर तक जल व बिजली पहुचे इस कि चिंता की।सौभाग्य योजना के तहत 2.6 करोड़ घरों को मिली बिजली तो मिली तो 10.78करोड़ घरों को मिला जल शुद्ध जल। 30 लाख रेहड़ी व पटरी को मिला मिला बैंक ऋण जो आत्म सम्मान के साथ जीवन निर्वाह करने का रास्ता दिखाया।35 करोड़ मुद्रा योजना लोण वाले चल पड़े स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के पथ पर। वन नेशन,वन राशन कार्ड के तहत 77 करोड़ राशन धारको को बिना बाधा के देश में कही भी राशन ले रहा है युवा भारत मे नए अवसरों की भरमार है स्टार्टअप ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 23 लाख रोजगार सृजित किये।

भूतड़ा ने कहा कि दूसरी ओर राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आम जनता परेशान है लुभावने वादे व छल-कपट से आई सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को तो रद्दी की टोकरी में डाल दिया है न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला यह तक इस सरकार ने कहा था कि राज में आने के बाद बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे किंतु करोना काल खंड में भी आमजन को नहीं छोड़ा और अनेकों बार बिजली के दाम बढ़ाए गए और अब एक बार फिर बढ़ाने की तैयारी है पेट्रोल और डीजल में सबसे अधिक वेट वसूल कर लो महंगाई को बढ़ाने वाली सरकार हो गई है आज आमजन को उनकी मूलभूत सुविधाएं देने में यह सरकार नाकाम रही है जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं बिजली-पानी,चिकित्सा,शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी देने में नाकाम रही है तो कानून व्यवस्था चौपट हो गई है डकैती बलात्कार,लूट व चोरी यह दिन के अखबारों की सुर्खियां बन रही है तो भ्रष्टाचरियो की यह सरकार रक्षक बनी हुई है मा.मुख्यमंत्री जी केवल अपनी सरकार अपनो से बचने में लगे है चौथो बार बाड़ेबंदी कर राजस्थान में इतिहास रच रहे है तो मुख्यमंत्री जी हॉर्स ट्रेडिंग करते करते हाथी को ही निगल जाएं यह कीर्तिमान उनके नाम रहेगा।

सरकार नाम की कोई चीज नहो है यह नही बल्कि इनके मंत्री व उनके विधायक भी कह रहे है काम हो नही रह है अधिकारी सुनते नही।इसलिये हम कह रहे है इस सरकार का इकबाल खत्म हो गया है इस सरकार को रहने का हक नही है।जो सरकार बेटियों के खाने का बजट नही दे सकती हर वो क्या खाक बेटी बचाएगी व पढ़ाएगी आज ही भरतपुर में 100 बेटियो को खाना देने से मना कर खदेड़ा।

ऐसे में भाजपा ने निरन्तर सरकार के खिलाफ बिगुल बजाया है समस्याओं को ध्यान में लाई है एक बार फिर 7 तारीक को जन आक्रोश रैली कर रहे है जिसमें स्थानीय स्तर पर सम्पूर्ण संगठन व जनप्रतिनिधि तैयारी में जुटे है इस रैली में को प्रदेश महामंत्री व सांसद दियाकुमारी जी शरीक होकर मार्गदर्शन करेगी।

इस प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कानावत,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल बुला,जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,आक्रोश रैली के सयोंजक गणपतसिंह मुनीम,मण्डल अध्यक्ष धर्मीचंद बम्ब,योगेन्द्र सिंह राठौड़आदि उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी आशीष,सांड, जिला कोषाध्यक्ष
भाजपा अजमेर देहात ने दी ।

तहलका डॉट न्यूज