September 22, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर के तत्वाधान में शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब मे सुबह के दीवान मे सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ।फिर सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार भाई साहब गुरुदयाल सिंह जी भीलवाड़ा वालों संगत को कथा मे बताया की गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहाँगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था।

गुरु जी को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा। इसके बावजूद वे शांत रहे। उनका शरीर तप रहा था लेकिन उनका मन अकाल पुरख से जुडा हुआ था।उसके उपरांत गुरु महाराज अटूट लंगर संगत में वितरित किया। व पीपली चौराहे पर राहगीरों को छबील प्रसाद, ठंडा शरबत, छोले व चावल का प्रसाद वितरित किया गया है ।

जिसमें ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा , कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा , दिलप्रीत सिंह टुटेजा ,मलकीत सिंह जोगेंद्र सिंह जोधा, बलविंदर सिंह जोधा ,हरभजन सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, सुरेंद्र जुनेजा ,राम सिंह, गुरचरण कौर, गुरमीत कौर, मनजीत कौर, रजनी कौर, नन्द लाल तीर्थ वानी, कन्हैयालाल तीर्थ वानी, कमला सिन्धी आशा जेसवानी, दिव्या जमतानी
ज्योति तीर्थ वानी, राधा छतवानी,लता छतवानी, ज्योति निशचय,लवीना करनानी, सपना मैठानी,मनीषा छतवानी आशा विनायक, दीपमाला जुनेजा आदि ने सेवाएं दी यह जानकारी ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी।

तहलका डॉट न्यूज