November 11, 2024
IMG-20220602-WA0058

महाराणा प्रताप की जयंती मनाई, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

मुगलों से आजीवन संघर्ष कर प्रबल राष्ट्रवाद की प्रेरणा देने वाले मेवाड़ मुकुट शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के लाल कोठी स्थित अशोका कोचिंग संस्थान पर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी शंकर लाल कसाना की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने महाराणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अध्यक्षता करते हुए कसाना ने द्वीप प्रज्जवलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कसाना ने कहा कि महाराणा का जीवन ना केवल भारत बल्कि सारी दुनिया के लोगों को अपनी मातृ भुमि से प्रेम करने व उसकी रक्षा के लिए लडऩे-मरने की सीख देता है। उन्होंने अपना पुरा जीवन मातृ भुमि के दुश्मनों से संघर्ष में खपा दिया।

कसाना ने कहा कि सदियों की गुलामी में भारतीय योद्धाओं, राजा-महाराजा व महापुरूषों की जीवन गाथा को समाज के सामने आने नहीं दिया। इसलिए आज वास्तविक भारतीय इतिहास को देश दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है। भाजपा जिला मंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस दौरान भाजपा नगर महामंत्री बालकृष्ण सैनी, शशी मित्तल, जितेन्द्र सिंह शेखावत, गौरव सैनिक कल्याण समिति के हनुमान सिंह राठौड़, संस्थान के निदेशक इंजी. राजेश व योगेश चौधरी, विक्रम कसाना, मंजीत चौधरी, हव. कमलेश छावड़ी, आशीष जाट, सुरेश गुर्जर, कमल जाट, सतपाल चौधरी, राजेश रावत, प्रदीप शेखावत, मोनू चौधरी, यादराम प्रजापत, अनिल यादव, चैन सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज