अजमेर:(मनोज प्रजापत) टाडा कोर्ट अजमेर में पद स्थापित पुलिसकर्मी लक्ष्मण सामरिया ने ब्यावर निवासी कैंसर पीड़ित महिला सरला सोनी को प्लेटलेट डोनेट कर बचाया जीवन बाद कोर्ट ड्यूटी के अजमेर से ब्यावर पहुंचने पर लेक्चरर पुनीत सोनी ने सूचना दी कैंसर पीड़ित सरला की प्लेटलेट जीरो हो गई।
तेजी से रक्त स्राव हो रहा है 2 दिन से ओ पॉजिटिव एसडीपी डोनर नहीं मिल रहा है आप लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप संस्था चलाते हो मेरी मदद करो तो सामरिया ने तुरंत बताया मेरा स्वयं का ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है ब्यावर से अजमेर स्वयं के खर्चे पर पहुंचकर निस्वार्थ भाव से एसडीपी डोनेट की अपने जीवन की तीसरी एसडीपी डोनेट की है अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।
लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप संस्था के साथ में डेढ़ सौ से अधिक रक्तदान शिविर जन जागरूकता अभियान रैली प्रदर्शनी कर चुके हैं इस एसडीपी के गवाह बने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जोनल ब्लड बैंक के सुप्रिडेंट जीसी मीणा कमल किशोर लैब टेक्नीशियन राजा भैया कुमार सोनू दिनेश जैन आदि ने प्लेटलेट संग्रहण कर लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मण सामरिया को एसडीपी डोनेशन जागरूकता अभियान के दिशा निर्देश दिए अधिक से अधिक युवाओं को एसडीपी डोनेशन करने के लिए आव्हान किया और कहा कि अभी आगे डेंगू एवं मौसमी बीमारी का प्रकोप की संभावना है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान व एसटीडी डोनेशन कराते रहें और युवाओं से इसी प्रकार शिविर का आयोजित कराते रहें और इस अभियान को निरंतर चलाते रहें।
तहलका डॉट न्यूज