September 22, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन)
सिख पंथ के पांचवे गुरु धर्म रक्षक साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिवस ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा 3 जून दिन गुरुवार को श्रद्धा और भावना के साथ मनाया जाएगा।

3 जून 2022 को सुबह बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में गुरमुख कीर्तन समागम दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन होगा व सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति कीर्तन दरबार भाई साहब गुरुदयाल सिंह जी भीलवाड़ा वाले संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर बरतेगा।

छबील प्रसाद ठंडा शरबत चावल छोले का प्रसाद वितरण पीपली चौराहे और गुरुद्वारे साहब के बाहर पर राहगीरों को पिलाया जाएगा । यह जानकारी ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी।

गुरु अर्जुन (अर्जन) देव का जन्म सिख धर्म के चौथे गुरु, गुरु रामदासजी व माता भानीजी के घर वैशाख वदी 7, (संवत 1620 में 15 अप्रैल 1563) को गोइंदवाल (अमृतसर) में हुआ था। श्री गुरु अर्जुन देव साहिब सिख धर्म के 5वें गुरु है। वे शिरोमणि, सर्वधर्म समभाव के प्रखर पैरोकार होने के साथ-साथ मानवीय आदर्शों को कायम रखने के लिए आत्म बलिदान करने वाले एक महान आत्मा थे।

गुरु अर्जुन देव जी की निर्मल प्रवृत्ति, सहृदयता, कर्तव्यनिष्ठता तथा धार्मिक एवं मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए गुरु रामदासजी ने 1581 में पांचवें गुरु के रूप में उन्हें गुरु गद्दी पर सुशोभित किया।

तहलका डॉट न्यूज