November 24, 2024
IMG-20220530-WA0041

नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) रामसिंहपुरा स्थित उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा के द्वारा रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जेलर भगवान सहाय ने किया। प्रतियोगिता में अशोका कोचिंग की टीम व बंदियों की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें अशोका कोचिंग की टीम विजय रही।

इस मौके पर समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि उपकारागृह में बंदी किसी कारणवंश ही आते है, उनको समाज की मुख्य धारा में जोड़ना और उनके ह्रदय परिवर्तन के लिए हमे प्रयास करते रहना चाहिए, इसके लिए निरंतर उपकारागृह में सांस्कृतिक,योगा व खेल कूद के कार्यक्रम समय समय पर करवाये जा रहे है। साथ ही कहा हम फिट तो देश फिट और पहला सुख निरोगी काया है।

जेलर भगवान सहाय ने कहा कि बंदियों के नियमित योग और खेलकूद करने से जेल परिसर का माहौल स्वस्थ व अनुकूल बनता है जिससे कैदियों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होता है। इस मौके पर जेलर भगवान सहाय, विक्रम कसाना, कमेश छावड़ी कोच अशोक कोचिंग, मंजीत जाट, मनीष जाट, सुरेश गुर्जर सहित उपकारागृह स्टाफ मौजूद रहा।

तहलका डॉट न्यूज