November 24, 2024
IMG-20220528-WA0034

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता है। वर्तमान के भौतिकवादी युग में सामाजिक समरसता, तनाव से मुक्ति और अल्प साधनों में अपने जीवन को कैसे सुगम बनाया जा सकता है, इस कला को स्काउट्स विकसित कर रहे हैं। एक माह के लिए आयोजित इस ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल प्रशिक्षण में भाग ले रहे संभागी अपनी स्वयं की हॉबी को विकसित करने के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सीख रहे हैं।

सचिव हंसराज यादव ने बताया कि शिविर में 200 सम्भागी भाग ले रहे हैं। शिविर में अभिरूचि के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रात:कालीन सत्र में प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों से वार्ता करवाई जाती है जो इसे अनूठा बनाती है। प्रतिदिन स्काउटिंग विधा के साथ-साथ मॉर्निंग मोटिवेशन सत्र के माध्यम से बालकों में समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्व बोध की भावना का विकास होता है। शिविर में मध्यान्तर के समय प्रतिदिन शीतल पेय अथवा अल्पाहार की व्यवस्था भी भामाशाहों द्वारा करवाई जा रही है।

प्रधानाचार्य पूनम यादव द्वारा बालक-बालिकाओं को शुक्रवार को जलजीरा पिलाया गया, वहीं विगत रोज पूर्व पार्षद मनोज कुमार सैनी द्वारा तरबूज वितरित किये गये थे। शिविर में प्रधानाचार्य व एडीसी मनोरमा यादव, कम्प्यूटर प्रशिक्षक पप्पूराम यादव, योगा प्रशिक्षक हरप्रसाद, अंग्रेजी स्पोकन प्रशिक्षक संदीप कुमार जांगिड़, जूड़ो कराटे प्रशिक्षक सोनू सिंह, नृत्य प्रशिक्षक गिरधारी लाल, सिलाई प्रशिक्षक कमलेश, ब्यूटिशियन प्रशिक्षक सोनम, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षक कमलेश कुमार, स्काउट विधा सीताराम गुप्ता, एडवेंचर प्रभारी गगन कुमावत व अतुल कुमार आर्य सहित अन्य प्रशिक्षक, सेवाटोली के रोवर्स, रेंजर्स व संभागी उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज