October 1, 2024

जयपुर:(जे. पी शर्मा)

बजरंग दल, जयपुर प्रान्त का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 18 मई से 25 मई तक अलवर में सम्पन्न हुआ जिसमें जयपुर महानगर से भी 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया।
दिनांक 25 मई को बजरंग दल, जयपुर प्रान्त के सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन कार्यक्रम रहा। सात दिवसीय वर्ग में 140 शिक्षार्थियों का पंजीयन हुआ।
शिक्षार्थियों के साथ 14 शिक्षक 12 प्रबंधकों की उपस्थिति रही।

वर्ग के उद्घाटन सत्र में सोहन सिंह सोलंकी राष्ट्रीय संयोजक,बजरंग दल का ओजस्वी बौद्धिक रहा। उसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक बाबूलाल, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त मंत्री व राजस्थान क्षेत्र के पालक बजरंग लाल बागड़ा, बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री राधेश्याम, प्रांत के सह मंत्री राजेंद्र रावत एवं समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजाराम का बौद्धिक रहा।

वर्ग का पूरा प्रतिवेदन प्रान्त संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने दिया और बजरंग दल से युवाओ को जुड़ने का आव्हान किया।

सात दिवसीय वर्ग में प्रांत के मंत्री अशोक डीडवानिया, प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल, पूरणमल बरगड, सीएम भार्गव, सुभाष अग्रवाल, योगेश गोयल का भी प्रवास रहा।

सात दिवसीय वर्ग में वर्ग प्रमुख बहादुर सिंह, शारीरिक के पालक एवं बौद्धिक प्रमुख परमजीत यादव वर्ग, मुख्य शिक्षक राकेश कुमार व पर्यवेक्षक करतार सिंह भरतपुर से रहे।प्रबंध टोली में अलवर जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी रही।

तहलका डॉट न्यूज