कांग्रेस सेवा दल की आजादी गौरव यात्रा का हरियाणा सीमा में प्रवेश
कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)
अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी के निर्देश पर देश भर में एकता, शांति व भाईचारे का संदेश देने के लिए कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली जा रही आजादी गौरव यात्रा बुधवार को राजस्थान से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर गई।
उल्लेखनीय है कि उक्त यात्रा सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में विगत 06 अप्रैल को गुजरात के साबरमती स्थित गाँधी आश्रम से शुरू हुई थी। जो कि आगामी 01 जुन को राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के समाधि स्थल राजघाट पहुँचकर विसर्जित होगी। यात्रा ने राजस्थान में 800 किमी से ज्यादा का सफर तय किया। जिसका विभिन्न जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। भारतीय लोकतंत्र व संविधान का संदेश आमजन तक पहुँचाने के लिए निकाली जा रही यात्रा का विगत दिनों कोटपूतली पहुँचने पर क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया था।
वहीं इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोटपूतली पहुँचे थे। बुधवार को हरियाणा सीमा में प्रवेश करने पर प्रदेश की शाहजहाँपुर बॉर्डर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का राजमार्ग पर ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रैस को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में विभिन्न जाति, धर्म व वर्गो के लोगों के भाईचारे को तोडऩे का प्रयास करते हुए देश की एकता व अखण्डता को खतरे में डाला है। आज किसानों की हालत खराब है, बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं है, महिला व दलितों के हितों का हनन हो रहा है, रिकॉर्ड तौड़ महंगाई है फिर भी भारत सरकार इन मुद्दों की ओर ध्यान ना देकर केवल और केवल बांटने की राजनीति कर रही है। दुसरी ओर देश को आजाद करवाने वाली कांग्रेस पार्टी का त्याग, तपस्या व बलिदान का इतिहास रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से लेकर प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी द्वारा दिया गया बलिदान हम सबके सामने है। इसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी पुन: देश भर में इन दक्षिणपंथी ताकतों से संघर्ष कर रही है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी के नेतृत्व में सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, युवा नेता विराट यादव, बी एल यादव, रघुवीर यादव, सरपंच जगदीश डीलर, करण सिंह अलोरिया, एड. बजरंग लाल शर्मा, कन्हैया लाल ठेकेदार, बनवारी लाल बासनीवाल, पार्षद प्रदीप सैनी, कृष्ण सैनी, बाबूलाल सैनी, शाहरूख टांक, आनन्द सैनी, पूर्व सरपंच ब्रह्मप्रकाश धनकड़, पंसस प्रतिनिधि कमल मीणा, सुरेश यादव, मुकेश यादव, सरपंच शीशराम गुर्जर, पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव, महेन्द्र यादव, रामनिवास ऑडीटर, धर्मवीर डीलर, मंडी अध्यक्ष रमेश सैनी, अमरसिंह सैनी, अनिल चौधरी, सरपंच सतवीर मीणा, विक्रांत सैन, पवन गुर्जर, गौरव शर्मा, राकेश छावड़ी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
स्काउट व गाईड ने किया अभिनन्दन :- वहीं दुसरी ओर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली की ओर से गाईड के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्थानीय प्रधान एड. मनोज चौधरी के नेतृत्व में स्काउट व गाईड्स ने स्कॉर्फ पहनाकर व बुके भेंटकर अभिनन्दन किया। डोटासरा ने स्थानीय संघ के कार्यो की सराहना की। इस दौरान सचिव हँसराज यादव, विरेन्द्र सैनी, सीताराम गुप्ता आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।