November 24, 2024
IMG-20220524-WA0045

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय में महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा धरना मंगलवार को लगातार 20 वें दिन भी जारी रहा। उल्लेखनीय है कि उक्त कर्मचारी अपनी विभिन्न माँगों को लेकर 20 दिन से धरने पर बैठे है लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों के धरने से ग्रामीण स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है, नरेगा श्रमिक कार्य के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

इंदिरा आवास योजनाओं के मस्टरोल जारी नहीं हो रहे हैं, नरेगा के कार्य ठप पड़े हैं। उपाध्यक्ष मनोज निठारवाल ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को मानते हुए अविलंब कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 का कैलेंडर जारी करें।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष किशोरीलाल, लेखा सहायक राजेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, जयराम, रामधन, अनिल शमा, सुबेसिंह, प्रमोद कुमार मीणा, ग्राम रोजगार सहायक गौरव कुमार मीणा, धर्मेंद्र सिंह, संदीप योगी आदि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज