November 24, 2024
IMG-20220524-WA0004

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार घर-घर तक पेयजल पहुँचाने के लिए अरबों रूपयों का वार्षिक बजट खर्च रही है। वहीं दुसरी ओर भीषण गर्मी के मौसम में आमजन को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित गोकुल सरोवर कॉलोनी का है। जहाँ के निवासी लोग पिछले तीन वर्ष से पेयजल समस्या से परेशान है। लगभग 150 मकानों में जलदाय विभाग ने आज तक पानी की पाईप लाईन नहीं डाली है। जिससे परेशान कॉलोनीवासियों को अपने निजी स्तर पर 500-500 रुपये में पानी का टैंकर खरीदकर जीवन गुजारना पड़ रहा है।

इस बाबत स्थानीय निवासियों ने अनेकों बार जलदाय विभाग को ज्ञापन आदि देकर भी अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान कॉलोनीवासियों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पहुँचकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं महिलाओं ने सहायक अभियंता के सामने मटके फोडकऱ प्रदर्शन किया।

तहलका डॉट न्यूज