November 24, 2024
IMG-20220519-WA0001

जयपुर- झोटवाड़ा के वार्ड 36 ग्रेटर नगर निगम भाजपा पार्षद शेर सिंह धाकड़ के खिलाफ कॉलोनी वासियों ने एक गरीब बेसहारा प्रेस वाले की थड़ी नगर निगम द्वारा हटवाएं जाने को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।


कॉलोनी वासियों ने बताया कि यह गरीब बेसहारा प्रेस वाला श्याम पुरी कॉलोनी झोटवाड़ा में पिछले कई वर्षों से थड़ी लगाकर प्रेस करने का कार्य करता था और अपना जीवन यापन कर बच्चों का पेट पाल रहा था।

कॉलोनी में आने जाने में कोई दिक्कत नहीं थी जिस जगह पर यह थड़ी लगी हुई थी वहां पर स्टे लगा हुआ है फिर भी पार्षद ने शिकायत कर एक गरीब बेसहारा को इस भीषण गर्मी में भूखे मरने को मजबूर कर दिया जब कॉलोनी वासियों का इसका पता चला तो पूर्व पार्षद बजरंग सिंह कुमावत के नेतृत्व में वार्ड 36 से पार्षद प्रत्याशी रहे अजय सैनी, हरेंद्र पाल सिंह, सुखदेव सिंह, रामचंद्र यादव, नंदकिशोर जांगिड़, राजकुमार कुमावत अनीता यादव, रीना यादव, प्रीति शर्मा, संगीता शर्मा सहित अनेक कॉलोनी वासियों ने पार्षद शेर सिंह धाकड़ के कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी कर पार्षद का घेराव किया और पार्षद से मांग की गरीब बेसहारा की रोजी रोटी वापस लगवा कर उसे न्याय प्रदान करवाने की मांग की पुलिस ने समझाइश कर सभी कॉलोनी वासियों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया!

Tehelka news