नारेहड़ा,(संजय कुमार जोशी) खरकड़ी की ढाणी खेमावली स्थित दुर्गा माता मंदिर में लालाराम भगत के सानिध्य में आयोजित तृतीय नवकुण्डीय श्री चण्डी महायज्ञ से पूर्व सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई।
इस दौरान यज्ञाचार्य भारत भारद्वाज एवं यज्ञब्रह्मा रामवतार शर्मा ने गणेश पूजन के साथ 151 कलशों की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई एवं कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई यज्ञस्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान दुर्गा माता एवं भगवान शिव की सजीव झांकियां सजाई गई। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सज कर डीजे की धुन पर नाचती गाती हुई चल रही थी। मंदिर महन्त लालाराम भगत ने बताया की महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा 10 मई को होगा एवं इससे पूर्व 9 मई रात्री को जागरण आयोजित किया जाएगा।
तहलका डॉट न्यूज