November 24, 2024
IMG-20220502-WA0044

कोटपूतली (संजय कुमार जोशी) बानसूर रोड़ पर करीब 5 हजार की आबादी पिछले 15 दिनों से पेयजल को तरस रही है, लेकिन अधिकारी समस्या का समाधान ना कर एक-दूसरे विभाग पर बात डालकर इतिश्री कर रहे हैं। परेशान वार्डवासियों ने सोमवार को अलवर-सीकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी सवाई सिंह ने समझाईश के प्रयास किये लेकिन वार्डवासी नगर परिषद आयुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग पर अड़े रहे। करीब 4 घंटे चले इस हंगामे के बीच जब नगर परिषद व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा बानसूर रोड़ पर नाला निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य के दौरान जलदाय विभाग की पाईप लाईन टूट गई है। जिसके कारण वार्डवासियों को पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। वहीं नाला खुदाई के दौरान कॉलोनी में आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। जिसके कारण अब कॉलोनी में पानी का टैंकर भी नहीं जा सकता और लोगों को बाल्टियों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

जलदाय विभाग एईएन अनिल जाखड़ का कहना है कि इस सम्बंध में नगर परिषद् को लिखित में दिये जाने के बावजुद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस दौरान भाजपा नेता मुकेश गोयल व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने मौके पर पहुँचकर वार्डवासियों से समझाईश कर जाम खुलवाया। गोयल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लापरवाहीपूर्ण रवैईयां अपनाकर आमजन को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

परिषद् में संविदा पर कार्यरत गैर सरकारी लोग भी आमजन को धमका रहे है। वहीं पूर्व संसदीय सचिव कसाना ने भी नगर परिषद द्वारा आम जनता को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं पीडि़त सुरेश कुमार ने आरोप लगाया कि नाले को जबरन दूसरी ओर घुमाया गया है। जिसकी वजह से ही पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। फिलहाल मौके पर शांति है, अधिकारियों ने समस्या केे समाधान का आश्वासन दिया है।