November 24, 2024
IMG-20220430-WA0003


जयपुर – जनाना हॉस्पिटल में आज वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे बांधे गए सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया ने बताया कि अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर व ओपीडी इन्चार्ज रमेश सैनी ने बेजुबानो के लिए परिंडे बांधे । मिट्टी के पात्रों में सभी के द्वारा दाना पानी डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की । संस्था अध्यक्ष रूपाली राव के अनुसार संस्था द्वारा परिंडा बांधों पक्षी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है इस भीषण गर्मी को देखते हुए कई पेड़ों पर परिंडे बांधकर पानी भरा व दूसरे लोगों को प्रेरित करने व नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया ।
अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य के लिए हर वर्ग को आगे आकर प्रत्येक घर की छत , पार्को , संस्थाओं व पेड़-पौधों पर परिंडे रखने चाहिए । इससे पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।ऐसे पुण्य कार्य में सभी को सहयोग करने के लिए कहा, इस मौके पर समाजसेवी विकास सिंह सोनी, समाज सेविका निशा सोनी , सचिव रवि कश्यप , राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tehelka news