October 2, 2024

नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) पंचायत नारेहडा में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सरपंच रंजू तंवर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा में पंचायती राज की प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत की नींव को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस भारत में पंचायती राज का राष्ट्रीय दिवस है जिसे पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 24 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाया जाता है, सबसे पहले राजस्थान में यह व्यवस्था लागू की गई थी।

ग्राम सभा में डॉ विजय पाल सिंह पशु चिकित्सालय नारेहडा ने ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों को प्रधानमंत्री किसान योजना की जानकारी दी की सीमांत, लघु कृषक अपने पशुओं के लिए केसीसी के माध्यम से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। जिससे पशुपालक की आर्थिक स्थिति सदृढ़ होगी। इस मौके पर सरपंच रंजू तंवर, एलडीसी सुरेश कुमार, वार्ड पंच संजय जोशी, पवन सिंह, गिरधारी सैनी, सुरजन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।