November 24, 2024
IMG-20220420-WA0019

कोटपूतली – भाजपा नेता मुकेष गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2411 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में बुधवार को स्थानीय राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में श्री राजेष सराधना पुत्र श्री बाबुलाल सराधना निवासी ग्राम नारेहड़ा तहसील कोटपूतली ने अपने प्रिय मित्र के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बने।


ब्लड बैंक में सभी गु्रप के रक्त की आपूर्ती ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देष्य है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। कोरोना माहामारी संकट के समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण रक्तमणि अभियान के अन्तर्गत अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेष गोयल, महावीर गुर्जर, सुनील रावत उपस्थित रहे।

Tehelka.news