कोटपुतली:(संजय जोशी) समाजसेवी रतन लाल शर्मा द्वारा शहीदों के सम्मान में चलाए जा रहे विशेष अभियान के चरण में आज अशोक कोचिंग कोटपूतली में शहीद दामोदर हरी चापेकर के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा आज के परिवेश में शहीदों का स्मरण ना केवल हमारा दायित्व है बल्कि है आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य भी करता है। शहीद दामोदर हरी चांपेकर ने अंग्रेज अधिकारी रेंड और आर्यस्ट को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया था जिससे दामोदर हरी चांपेकर जी की फांसी दी गई 18 अप्रैल 1898 को ।
कोचिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा वीर शहीद अमर रहें, शहीद दामोदर हरी चापेकर जिंदाबाद और भारत माता जिंदाबाद जैसे उद्घोष लगाकर कार्यक्रम में समा बांधा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ शहीद के सम्मान में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकरलाल कसाना,मंच संचालक शिक्षाविद विहिप प्रान्त सहमंत्री राजेंद्र प्रसाद हिन्दू, राजेश चौधरी (अशोका कोचिंग ),विक्रम कसाना,योगेश चौधरी ,पुष्पेंद्र चौधरी ,सुभम शर्मा समस्त अशोका कोचिंग स्टाप के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज