September 21, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन) भाजपा का सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत बिजयनगर मंडल पर रविवार को वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम हुआ।यह कार्यक्रम पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा के मुख्यातिथि में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे नवीन शर्मा ने जनधन योजना, मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, एवं अन्य वित्तीय समावेशी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें।भाजपा नेता ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी की एक सोच ने वित्तीय समावेश मे बिचौलियों को जनता से दूर कर दिया।

जिला संयोजक आशीष सांड ने कहा कि आज के दिन गरीब से गरीब व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ बैंक में वातानुकूलित परिवेश में अपना कामकाज करता है प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की अवधारणा ने वित्तीय लेनदेन को जनसाधारण तक सुगमता से पहुँचा दिया है मोदी सरकार से पूर्व कोग्रेस सरकारी आई परंतु कभी भी इन बिचौलियों को खत्म करने की कोशिश नहीं की थी परंतु मोदी जी की एक डिजिटल इंडिया की पहल ने इन बिचौलियों को खत्म कर दिया है।

इसी प्रकार केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं जिनकी जानकारी एक आम आदमी तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मंडल पर वित्तीय समावेश गौरव दिवस कार्यक्रम कर रहा है ।

इस मौके पर जिला संयोजक वित्या समावेश गौरव दिवस व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,मंडल अध्यक्ष धर्मीचंद खटोड़,मंडल कोषाध्यक्ष प्रभाचंद्र बडजातिया,पूर्व जिला मंत्री कैलाश गुर्जर,नगर पालिका पार्षद राजकुमार आश्वानी,पूर्व मंडल महामंत्री अमित लोढ़ा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश टॉक, आईटी सह सयोजक सम्पत सैन, OBC मोर्चा आईटी सयोजक नितेश कुमार सेन, एडवोकेट अशोक शर्मा, युवा मोर्चा प्रवक्ता सुमेर सिंह, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष अंकुर मुणोत, रूप चंद रामनानी,झमतमल रामनानी,मोहित कावडिया ,घनश्याम वैष्णव,विक्की आदि भाजपा कार्यकृर्ता मौजूद थे ।

तहलका डॉट न्यूज