November 24, 2024
IMG-20220417-WA0005

रवियोग सहित अन्य योग संयोगों में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अंजनी पुत्र भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बिजयनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहरभर के हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही भजन संध्या का दौर रहा.

बिजयनगर: हनुमान जन्म उत्सव के कार्यक्रम पर बिजयनगर के सभी मंदिरों में बहुत सुंदर व भव्य सजावट की गई।

इस अवसर पर रेलवे स्टेशन वाले बालाजी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जुलूस मंदिर परिसर से होते हुए बजरंग कॉलोनी तेजा चौक, विवेकानंद सर्किल ,पिपली चौराया, कृषि मंडी चौराहा, बालाजी का मंदिर, शिव मंदिर ,बापू बाजार ,रेलवे स्टेशन होते हुए मंदिर पहुंची। जिसके पश्चात मंदिर में मां आरती का कार्यक्रम हुआ। महा प्रसादी का कार्यक्रम भी रहा मनोरम जीवित झांकियां का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला। इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन करने में हनुमान मंदिर ट्रस्ट बिजयनगर की ओर से भव्य कार्यक्रम किया गया। नाड़ी मोहल्ला बालाजी के मंदिर बिजयनगर में 51 किलो रोट का भोग लगाया कर प्रसाद का वितरण किया गया।

तहलका डॉट न्यूज (सुरेंद्र सिंह भाटी)