जयपुर: दिनांक 13.04.2022 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से एवं महावीर इंटरनेशनल त्रिशला वीरा केन्द्र के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क कान की मशीन वितरण शिविर लगाया गया।
शिविर का विधिवत उदघाटन ब्यावर के प्रमुख समाज सेवी एवं उद्योगपति शांतिलाल नाबरिया ने फीता काटकर किया। भगवान महावीर के दीप प्रज्जवलित कर एवं महावीर इन्टरनेशनल की प्रार्थना के साथ शिविर का प्रारम्भ किया। इस शिविर में मसूदा, किशनगढ़, सावर, जवाजा, भीम तक के लोगो ने शिविर में पधारें।
महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने मरीजो की आय जिनकी 20,000/- से कम हो तथा जिन्होंने तीन वर्ष में किसी भी संस्था से मशीन प्राप्त नहीं की हो उन व्यक्तियों को विकलांग के ड्रा द्वारा कान की जांचकर जिसको वास्तव में कम सुनाई आ रहा था उन्हें कान की मशीन आधार कार्ड के आधार पर 52 व्यक्तियों को कान की मशीन दी गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति इन्दरसिंहजी बागावास व पदम बोहरा तथा संस्था जोन सचिव सुशील छाजेड़, सदस्य डाॅ. बी.सी. सोढ़ी, सुनील सकलेचा, नरेश बंसल, गोतम कुमठ, ओमप्रकाश सोमानी, मनोज शारडा, विमल जैन इत्यादि संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहें। त्रिशला वीरा केन्द्र की चेयरपर्सन मंजु जैन, सचिव मोनिका सकलेचा, सुमन छाजेड़, भावना कांकरिया, उषा पारीक, सुनिता लोढ़ा, जया सुराणा आदि उपस्थित थें।
तहलका डॉट न्यूज (कृष्ण कुमार)