November 24, 2024
IMG-20220413-WA0005

बिजयनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिजयनगर इकाई द्वारा सेल्फी विथ परिंडा अभियान कि शुरुआत कि गयी। बैठक मे सर्वप्रथम माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रवजलन किया गया व परिषद गीत के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया।

बैठक मे विभाग संयोजक अनिरुद्ध सिंह जोधा का प्रवास रहा। जोधा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद SFD के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करती है जिसके तहत गर्मियों मे पक्षियों के लिए अधिक से अधिक परिंडे व् गायों के लिए पानी कि टंकी लगाने को कहा बैठक के दौरान जिला संयोजक धनराज रेगर ने बिजयनगर मे घर घर परिंडा लगाने की रूपरेखा तैयार कि। एवं बढ़ती गर्मी के कारण बेज़ुबान पक्षियो के पीने के पानी कि व्यवस्था हेतु सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने घर एवं आस पास की जगह पर परिंडे लगाने एवं उनमे नियमित पानी की व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी दी गईं।

इस अभियान का नाम ‘सेल्फी विथ परिंडा’ रखा गया हैं। जिसमे सभी कार्यकर्ता अपने घरों एवं आसपास परिंडे बांधेंगे और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को परिंडों की नियमित देखभाल की शपथ भी दिलाई गई। प्रथम चरण मे 101 परिंडो का वितरण किया गया और सभी को शपत दिलाई गयी कि सभी बिजयनगर के हर घर तक परिंडा पहुचायेंगे
बैठक मे प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नीलू जी वैष्णव, कविता जी सेन, मुस्कान बानो, कोमल जांगिड़, सन्नू सोनी, तनीषा मेवाड़ा, नंदिनी सेन, चिना मेवाड़ा, एवं छात्र कार्यकर्ताओं मे प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विकास मेवाड़ा, नगर सह मंत्री अक्षत जैन, अनुज सोनी, ललित मेवाड़ा, नितिन प्रजापत, नगर महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक पारीक, रतन कपासिया, संजीवनी कॉलेज इकाई अध्यक्ष उज्वल सिंह राठौड़, प्राज्ञ कोलेज इकाई अध्यक्ष तेजकरण चौधरी, माधव सुवासिया, अवि बडोला, नगर अध्यक्ष पवन कुमार जी, नगर उपाध्यक्ष जीत मल जी पीपड़ा उपस्थित थे।

बैठक के अंत मे आगामी योजना के तहत संजीवनी महाविद्यालय मे पीने के पानी कि समस्या को लेकर आंदोलन कि रूप रेखा तैयार कि गयी। व् सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता कि जय, वन्दे मातरम के उदघोष लगाकर बैठक का समापन किया गया यह समस्त जानकारी नगर सहमंत्री एवं मिडिया प्रभारी नितिन प्रजापत ने दी।

तहलका डॉट न्यूज (सुरेंद्र सिंह भाटी)