November 24, 2024
IMG-20220411-WA0009

Ram Navami 2022: रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. हाथ में हनुमानी पताका लेकर लोग जयश्री राम, जय हनुमान का जयघोष करते रहे. मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार…

बिजयनगर
विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदूवादी संगठन के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से होकर भगवा रैली निकाली गई।

पुलिस प्रशासन के व्यापक बंदोबस्त के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा थाना अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, भिनाय थानाधिकारी महावीर मीणा ,तहसीलदार प्रशासन के साथ ड्रोन कैमरे की निगरानी एवं ससस्त्र पुलिस की निगरानी के साथ भगवा रैली शहर के मुख्य मार्गो तेजा चौक त्रिवेणी मंदिर के यहां से पाटन के महंत श्री राम किशन दास जी महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष धनराज जी कावड़िया द्वारा केसरिया पताका लहरा कर रैली को रवाना किया गया विवेकानंद सर्किल, रेलवे स्टेशन, राजनगर स्थित हनुमान व्यामशाला , केकड़ी चौराहा,जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ भगवा रैली का स्वागत किया।

रेलवे फाटक सब्जी मंडी बालाजी का मंदिर पीपली चौराहा कृषि मंडी चौराया पीपली चौराया होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंची जहां रामकृष्ण दास जी महाराज द्वारा उद्बोधन देने के बाद रैली का समापन हुआ।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष धनराज कावडिया जिला गोरक्षा प्रमुखअरुण जोशी , जिला संयोजक अमित तातेड, प्रखंड मंत्री सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष किशन सिंह , नगर मंत्री पारसमल नगर संयोजक संदेश मेवाड़ा,हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, टेंपो यूनियन अध्यक्ष कमलेश वैष्णव, प्रखंड संयोजक भरत सिंह , टिकम माली, मुकेश सेन,भगवान सिंह, भरत शर्मा,हनुमान व्यामशाला के गोपाल साहू , नितेश सेन ब्रह्मदेव शर्मा कन्हैया लाल साहू महेंद्र संपत साहू कैलाश शर्मा धर्मी चंद व्यास , हनुमान लोहार, सोमदत्त जी ओझा, पहलाद जी जाट ,सोनू सिसोदिया, संजीव कोठारीआदि शामिल रहे।

तहलका डॉट न्यूज(सुरेंद्र सिंह भाटी)