November 24, 2024
new_logo_final_size


जयपुर-आज कोई भी इलाज बिना जांच के संभव नहीं है जांच ही सही इलाज का आधार बन चुका है जिसके लिए
आज से ठीक 9 वर्ष, पहले निशुल्क जांच कार्य के पहले चरण में की मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी द्वारा शुरुआत की गई थी!
आज इस योजना के 9 साल पूर्ण हो चुके हैं इन 9 वर्षों में 17 करोड़ 66 लाख 34 हजार 816 निशुल्क जांचो के द्वारा मरीज लाभान्वित हो चुके हैं
लेफ्ट लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के लैब टेक्नीशियन ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना से लेकर स्वाइन फ्लू स्क्रब टायफस ट्यूबरक्लोसिस एवं विश्व की सबसे बड़ी आपदा कोरोना जांच कार्य को श्रेष्ठ रखा है
मरीजों हितो का ध्यान रखते हुए आज सरकारी अस्पतालों में जांचो की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सर्वोपरि रखना ही प्रदेश के लैब टेक्नीशियन का उद्देश्य रहा है और रहेगा
संघ के मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि जहां पड़ोसी राज्यों के मरीजों का दबाव भी राजस्थान के लैब टेक्नीशियन पर है लेकिन पड़ोसी राज्यों में लैब टेक्नीशियन के वेतन भत्ते राजस्थान के लैब टेक्नीशियन से काफी अधिक हैं अतः है हमारी सरकार से मांग है कि लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे 4200 पदनाम जैसी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई कर प्रदेश के लैब टेक्निशियनओं न्याय मिलना चाहिए!

Tehelka news