जयपुर-आज अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रांतीय मीटिंग अतिथि गृह,राजस्थान विश्वविद्यालय प्रांगण ,जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई ।मीटिंग की अध्यक्षता बीकानेर से राजकुमार व्यास द्वारा की गईप्रदेश से कार्यकारिणी के सभी सदस्य जयपुर में एकत्र हुये, मीटिंग को संबोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने लैब टेक्नीशियन संवर्ग की अधिकांश गैर वित्तिय माँग पूरी की है साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्वनि मत से आभार व्यक्त किया! सरकार द्वारा खेमराज कमेटी से वार्ता कराने और वेतन विसंगतियों पर संवर्ग का पक्ष रखने का अवसर देने पर आभार व्यक्त किया गया साथ ही संवर्ग को आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को तय समय पर ओपन करेगी और निश्चित ही संवर्ग की सभी वैतनिक माँग जिनमें ग्रेड पे 4200 प्रमुख है पूरा करेगी प्रदेश से आये अधिकांश सदस्यों ने पदनाम परिवर्तन एवं ग्रेड पे के सम्बन्ध में सरकार का ध्यानाकर्षण के लिये चरणबद्ध तरीके से सकारात्मक आंदोलन की रूपरेखा पर सहमति बनी ।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने किया और प्रदेश से मीटिंग में शामिल होने आये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।