जयपुर- शीतला अष्टमी के पावन पर्व पर चांद बिहारी नगर, खातीपुरा, जयपुर की महिलाओं ने शीतला माता का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाया! होलिका पूजन के बाद से 16 दिन तक गणगौर उत्सव मनाया जाता है।
शीतला अष्टमी के दिन महिलाओं ने नाचते गाते हुए बैंड बाजे के साथ बालिकाओं को दूल्हा दुल्हन बनाकर कुम्हार के यहां से ईसर गणगौर लाकर उनकी विधिवत स्थापना कर उत्सव मनाया।
इस कार्यक्रम में कॉलोनी की समस्त महिलाएं जिनमें प्रमुख रूप से सुनीता नरूका, नरेश जांगिड़, पुष्पा जांगिड़, प्रीति प॑वार, रतन कंवर, सुमन कंवर, मीरा शर्मा आदि अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
तहलका डॉट न्यूज