जयपुर (जे. पी शर्मा )- मुहाना थाना में कारगिल योद्धा सेवानिवृत्त फौजी रामकुमार शर्मा के अपमान के प्रकरण में सर्व समाज के बंधुओ के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान की ओर से युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनू पंडित जाटौली एवं महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक अनुराधा शर्मा , विप्र महासभा के संरक्षक सुरेंद्र पाराशर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेइया, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी के प्रतिनिधित्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से वार्तालाप हुई जिसमें फौजी को अपमानित करने वाले SHO लाखन खटाणा को निलंबित करने की मांग रखी ।
पुलिस अधिकारियों ने फौजी से माफी मांगी और जांच के लिए 10 दिन का समय मांगा ।
सर्वसमाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि 10 दिन के समय में इस SHO को बर्खास्त किया जाए। ACP ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और जांच में दोषी मिलने पर SHO के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही ।