धर्म जागरण एवं गौ रक्षा हेतु युवा पीढ़ी को एकजुट होना होगा:- पृथ्वी सिंह भोजपुरा
ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) भालिया क्षेत्र में भालिया के युवाओं द्वारा एक गोरक्षा भगवारेली का आयोजन 20 मार्च रविवार को रखा गया रैली जस्साखेड़ा के खेतावास से जवाजा प्रधान गणपतसिंह जी सरपंच महिपाल सिंह , पृथ्वी पाल सिंह, मगरा भालिया विकास संघ के सयोजक त्रिलोक सिंह जी बंनजारी नरेन्द्र सिंह जी बामनहेड़ा,धर्मेन्द्र सिंह जी बंनजारी भालिया व स्वाभिमान मंच की महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना चौहान ब्यावर, भालियो के आस पास से पधारे सेकड़ो युवाओं को जय श्रीराम भारत माता जी जय के नारों के साथ रैली का शुभारंभ किया ।
साथ ही भीम के पाटिया का चौड़ा से पूर्व विधायक हरिसिंह जी ने भीम व आस पास के युवाओं को रैली का शुभारंभ कर रैली को भालिया के लिए रवाना किया ।
रैली का प्रत्येक गांव के मुख्य चौराहों पर भव्य स्वागत हुआ व बच्चे महिलाएं व बुजुर्गों ने काफी जोश व उत्साह के साथ रैली में युवाओं फूल वर्षा गुलाल ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत व जल पान की व्यवस्था की गई । रैली के साथ साथ भालियो के निवासियों ने जो जागरूकता दिखाई वो काबिले तारीफ थी ।
रैली जस्साखेड़ा से प्रारंभ होकर प्रत्येक पंचायत से होते हुए भालिया के ऐतिहासिक स्थल दूधेलेस्वर महादेव जी के मन्दिर प्रांगण में समापन पर धर्म सभा के मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह भोजपुरा, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुखराज दक भीम, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विक्रांत सिंह रावत ब्यावर, चन्द्र शेखर बंजारी, नरेंद्र सिंह बंजारी, सुखदेव सिंह बालाचाराठ, हुकमसिंह भीलवाड़ा , राम नारायण सोनी भीम, हेमसिंह अध्यापक रूप नगर अरणाली, एडवोकेट हुकमसिंह अरणाली, बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ता गोरक्षा पाली जिले के जिलाध्यक्ष, मालातो की बेर सरपंच तवेर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य डाऊ सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल सिंह, सुखदेव सिंह, प्रिन्स शेखर सिंह टॉडगढ़ व सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहें।
धर्म सभा के मुख्य अथिति व धर्म प्रचारक ब्यावर परियोजना सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने युवाओं को संबोधित कर अपने धर्म के प्रति समर्पण और कार्य करना प्रत्येक गांव एवं अपने आस पास धर्म के प्रति वातावरण बनाना धार्मिक आयोजन कर आयोजन के माध्यम से अपनी आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने अपने अपने गांव के धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ करने सत्संग से विलुप्त हो रही संस्कृति को जागरूक करने के लिए उत्साहित किया।
रैली के मुख्य आयोजन कर्ता संतोषसिंह कड़ियापा भालिया, नरपतसिंह सिंह बामनहेड़ा भालिया, मनोहर सिंह आड़ावाला, हुकम सिंह बंजारी, पूरन सिंह बंजारी, चेतन सिंह दूधेलेस्वर भोजन व्यवस्था करने व युवाओं द्वारा इस अनूठी पहल करने के लिए मगरा भालिया विकास संघ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों सहित आयोजनकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया।
भविष्य में इस प्रकार के आयोजन अनुष्ठान करने के लिए प्रेरित किया जिससे क्षेत्र में अपने धर्म के प्रति जागरूकता गौ रक्षा पर जागरूकता आ सके व भविष्य में भालिया क्षेत्र में गोशाला बनवाने ओर गोमाता की सेवा के लिए उनकी रक्षा के लिए हर सम्भव सहयोग और सहायता के आश्वस्त किया।
तहलका डॉट न्यूज