September 21, 2024

जयपुर : पिछले दिनों हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद अब केन्द्र सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में इजाफा शुरू कर दिया है। तेल-गैस कंपनियों ने करीब 140 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेण्डर का इजाफा किया है। रसोई गैस की कीमतों में भी 5 महीने बाद इजाफा किया है।

इससे पहले सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में 31 अक्टूबर 2021 के बाद से बढ़ोतरी को रोक दिया है।

कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी को देखते हुए कल से एक लीटर पेट्रोल की कीमत जयपुर में 107.94 रुपए और डीजल की कीमत 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेण्डर का इजाफा होने के बाद 22 मार्च से ये बाजार में 903.50 की जगह 953.50 रुपए में मिलेगा।

हालांकि कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेण्डर की कीमतों में 8 रुपए की कमी की गई है। इस बदलाव के बाद 22 मार्च से कॉमर्शियल सिलेण्डर बाजार में अब 2026 रुपए की जगह 2018 रुपए में मिलेगा।

तहलका डॉट न्यूज