September 21, 2024


जयपुर – पुरानी परंपरा आज पढ़े लिखे समाज के लिये गले की फांस बन चुकी। इसे खत्म करने के लिये एस.एस.आर.सेवा संस्थान की संस्थापिका एवं पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी की महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के.बी. सुखवाल ने खत्म करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया व महिलाओं को कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इनको खत्म करने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में ज्योति, रेखा, चौसर, पुष्पा, उमा, प्रियंका, मांगी, निरमा, अनु, सुमन, सीमा, संगीता, लक्ष्मीबाई, माया, किरण, पूनम, नारू, भारती, मोहिनी, लीला, सीता, सोनू, इन सभी ओढ़ समाज की महिलाओं को इस समाज की कुरीतियों का विरोध करते हुए इन्हें खत्म करने का संकल्प दिलाया l

अध्यक्ष के. बी. सुखवाल ने महिलाओं को यह आश्वासन दिया कि यदि समाज में हो रही कुरीतियों को खत्म नहीं किया गया तो वे इस बात को केंद्र सरकार तक पहुंचा कर इन समाज के पंचों एवं इन कुरीतियों का सहयोग करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करवा कर उन्हें जेल भी भिजवाना पढ़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगी

Tehelka news