भोपाल- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आखिरकार शराबबंदी के लिए जंग छेड़ ही दी।उमा भारती अचानक भोपाल की एक शराब की दुकान पर पहुंचीं और वहां रखीं बोतलों को पत्थर से तोड़ दिया!
उन्होंने ये तोड़फोड़ भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी में की. ये दुकान आजाद नगर में स्थित है।कांग्रेस ने उमा के इस कदम की जमकर तारीफ की है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस कदम को देख आजाद नगर के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. इधर, ठेकेदार दुकान में तोड़फोड़ होते देख चुपचाप देखता रहा. उसने पुलिस में इसकी कोई शिकायत नहीं की. इस तोड़फोड़ पर उमा ने कहा कि आजाद नगर गरीबों की बस्ती है. यहां स्कूल भी है, मंदिर भी है. यहां की महिलाओं और लड़कियां जब छतों पर खड़ी होती हैं तो शराबी गलत हरकत करते हैं. यह महिलाओं का अपमान है!