September 22, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर – हर वर्ष की भांति खाटू श्याम बाबा के दर्शनार्थ पद यात्रियों के लिये प्रमुख समाज सेवी व उधोगपति सत्य प्रकाश शर्मा ने निशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन किया। भोजन प्रसादी की व्यवस्था होटलों की तरह कुर्सी टेबल पर की गई, जिसमें लगभग पंद्रह हजार पद यात्रियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भंडारा 4 दिन अनवरत चालू रहा। दिनांक 10/ 03 / 2022 को भजन संध्या का आयोजन किया गया

जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार राम अवतार शर्मा , नीलम बाडोलिया, राजू ब्रजबासी (पागल) रोहित कुमावत, पूरन चन्द शर्मा ने बाबा के भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों में मंजू शर्मा सीता देवी, खुशबू शर्मा, कोमल ,रूपल, ने नाचकर बाबा को रिझाया।तरुण ने यात्रियों की सेवा की।संवाददाता जे पी शर्मा से बात करते हुए सत्यप्रकाश ने बताया कि सब कुछ देने वाले बाबा श्याम हैं मैं तो उनका सेवक हूँ और उन्ही के सेवकों की सेवा कर रहा हूँ।करने वाले बाबा श्याम , करवाने वाले बाबा श्याम।सत्यप्रकाश ने माता पिता राधा रानी व दौलतराम का विशेष आशीर्वाद बताया। पं जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार कर बाबा को प्रतिदिन भोग लगाया गया एवम अखंड ज्योति निरन्तर प्रज्वलित की गई।
इस अवसर पर , मोहन बराला अमित चुलेट मुकेश, हेमलता, राकेश, ललिता, राम चरण , विमल शर्मा , योगेश्वर सिंह,सुंडा राम, हीरा लाल , रिंकू गोयल विमल मेहता एवम भारी संख्या में कार्यकर्ता व भक्त उपस्थित रहे।

Tehelka news