November 24, 2024
IMG-20220309-WA0057

हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

रियांबड़ी प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट में रियांबड़ी में सिविल कोर्ट नहीं खोलने व
रियांबड़ी के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं होने से रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर एसीजेएम कोर्ट खोलने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है विरोध करते हैं। इसके लिए हमने आंदोलन शुरू किया है। इसी के साथ में रियांबड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर ACJM कोर्ट , कन्या महाविद्यालय पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय सीआई थाना ए श्रेणी की कृषि मंडी की मांग भी रखी है

इस मौके पर एडवोकेट राम किशोर तिवाड़ी रामस्वरूप लटियाल सिम्भूसिंह राजपुरोहित राजेंद्र सिंह नरूका घनश्याम महेंद्र कुमार जाजड़ा भंवर खान सुरेश कुमार चौधरी अर्जुन पुरी गोस्वामी उमेद पुरी ज्योति पुरी उगमाराम खालिया ओमप्रकाश फडौदा
रामकिशोर कासनिया, राजेंद्र कुमार गौड़, आशीष राजपुरोहित, जगदीश सैनी, कादर खान, अयूब खान, बिरमाराम मुंडेल, सुखा राम बेनीवाल, हरेंद्र चौधरी, रमेश बोराणीया, रमेश कुमार राजपुरोहित, कैलाश कलवानिया, सहित अधिवक्ता व वरिष्ठ मुंसी रामप्रसाद मेघवाल मौजूद रहे ।

तहलका डॉट न्यूज़

संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर