ब्यावर: दिनांक 8 मार्च 2022 को महादेव मंदिर जीर्णोद्वार संघर्ष समिति ब्यावर व भाजपा नेता रावत सेना सुप्रीमो महेंद्र सिंह जी रावत, न्यू रावत कार बाजार के मालिक सुखदेव सिंह रावत व पार्षद पिंकी कुमावत के नेतृत्व में ब्यावर SDM को सैकड़ों महादेव भक्तों ने ज्ञापन सौंपा।
SDM साहब ने विश्वास दिलाया कि दोनों पक्षों की सुनवाई के पश्चात जल्द ही मंदिर पुनर्निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों की भावना के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।
रैली में क्षेत्रवासियों द्वारा सौगंध महाकाल की खाते है मंदिर वही बनाएंगे मंदिर भव्य बनायेंगे के जयघोष के साथ क्षेत्रवासी ब्यावर उपखंड कार्यालय पहुंचे पूर्व में भी दिनांक 6 मार्च 2022को महादेव कॉलोनी में भगवान शंकर के मंदिर का पुनर्निर्माण को लेकर महादेव कॉलोनी वासियों की एक मीटिंग रखी गई मीटिंग में सभी हिंदू संगठनों के युवा कार्यकर्ता समाजसेवी रावत सेना सुप्रीमो महेंद्र सिंह रावत ब्यावर द्वारा कहा गया की भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज को 500सालों तक संघर्ष करना पड़ा लाखों भक्तों को बलिदान देना पड़ा लेकिन अंत में आज हिंदू समाज की एकता से आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण के लिए पूरा भारत देश सहयोग कर रहा है।
इस मौके पर रैली में पार्षद पिंकी जी कुमावत,*पूर्व चेयरमैन शशिबाला जी सोलंकी,चंद्रशेखर जी समाजसेवी,रावत कार बाजार के मालिक सुखदेव सिंह जी रावत,ऐडवोकेट आकाश सिंह रावत,ऐडवोकेट लक्की जी मकवाना, सरपंचगण पिंटू जी चौधरी देलवाड़ा,उपसरपंच जालिया किशोर जी रावत,प्रेम जी लक्की होटल,हरी सिंह दुर्गावास,गोरधन सिंह रावत सरमालिया,अरविंद रावत भेरुखेड़ा,मंदिर पुजारी जी रविदत शर्मा,मंदिर संचालक जगदीश जी कुमावत, दारा सिंह जी,गोविंद जी ,पवन जी राठौड़ न्यू रावत कार बाजार ,विक्रम जी तोमर,लक्ष्मण जी रावत शौर्य एकेडमी,नीलू रावत,हिंदू जागरण मंच से महेंद्र जी पंवार,लोकेंद्र रावत रामगढ़,शंकर भाई घूमर होटल,मनीष जी कालिंजर ,वंदे मातरम् क्रांति मंच के संयोजक श्री रतन जी गुर्जर ,असीम जी अध्यापक अशोक जी किराना स्टोर, पारस जी,मातृशक्ति से यशोदा देवी जी , सायरी देवी जी , नानी जी ,जीवन जी रावत काबरा,पिंटू भाई काबरा , डाउ सिंह रावत रावत सेना,महावीर रावत दीपिका कार बाजार, जिसमें कॉलोनी वासियों ने कहा कि पूर्व में ब्यावर SDM को लिखित में एक मंदिर निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दिनांक 8 मार्च 2022 मंगलवार को सुबह 11बजे रैली भगवान महादेव मंदिर से शुरू हुई जहां से सर्व हिंदू समाज के मातृशक्ति,प्रबुद्धजन,युवा साथियों द्वारा ब्यावर उपखंड कार्यालय में भगवान महादेव के मंदिर निर्माण को लेकर महादेव कॉलोनी वार्ड नंबर 36 व 33 संयुक्त रूप से (ब्यावर शहर) के क्षेत्रवासी मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज
(कृष्ण कुमार)