नागौर: नागौर जिला कलेक्टर पीयूष सांमरिया ने शनिवार की शाम रिया बड़ी क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा स्थापित की गई खनन चौकियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शाम 4:00 बजे उपखंड कार्यालय में पहुंचे । उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने जिला कलेक्टर को रियां बड़ी क्षेत्र में प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा स्थापित चेकपोस्ट, बजरी लीज बंद होने, लीज होल्डर की जानकारी के साथ ही खनन क्षेत्र के बारे में जानकारी दी ।
उपखंड कार्यालय में तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ खनन विभाग एम ई जय प्रकाश गोदारा एएसआई रामचंद्र सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारियों के साथ संक्षेप बैठक में जिला कलेक्टर ने दिशा निर्देश प्रदान किए।
उपखंड कार्यालय में बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम आलनियावास व झीटीया में खनन विभाग द्वारा स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर खनन विभाग के आरक्षित जवानों से जिला कलेक्टर ने बातचीत करते हुए अवैध खनन के लिए जारी कार्रवाई के बारे में पूछा।
रियांबड़ी में चेक पोस्टों के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर खनन विभाग कार्यालय गोटन के लिए रवाना हुए ।
तहलका डॉट न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर