November 24, 2024
IMG-20220305-WA0022


जयपुर- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वंदे मातरम् संस्थान एवं दीप हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर को लेकर शनिवार 5 मार्च 2022 को दीप हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ.अनिल गुप्ता, डॉ.मेधा गुप्ता, वंदे मातरम् संस्थान के संस्थापक विक्रम सिंह शेखावत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.मनोज लांबा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.ओपी काजला, डॉ.रुपक सिंह, राकेश गुर्जर ने पोस्टर का विमोचन किया।


8 मार्च 2022 को आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर के अंतर्गत डॉ. मेधा गुप्ता (एमडी डीएम न्यूरोलॉजी) द्वारा मिर्गी के दौरे,लकवा,घुटनों का दर्द,कमर का दर्द,सिर दर्द,दिमागी बुखार, चलने में लडखडाहट, हाथ पैरों में कम्पन, चक्कर आना, यादाश्त में कमी, शरीर के हिस्से में झनझनाहट, मांस का सूख जाना मांस में कड़ापन,ब्रेन हेमरेज,नींद में परेशानी,डिप्रेशन,नसों की बीमारी,बेहोशी आना आदि रोगों की परामर्श तथा डॉ.अनिता माहेश्वरी (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा प्रसव व इससे संबंधित ऑपरेशन आधुनिक तकनीक द्वारा तथा बांझपन का सफल इलाज व फैमिली प्लानिंग की परामर्श दी जाएगी तथा डॉ.रचना सैनी, डॉ.वन्दना तंवर फिजियोथेरेपी सम्बन्धित अपनी सेवाएं देगी तथा बीएमडी, ब्लड शुगर, मिर्गी रोग आदि जांचे निःशुल्क की जाएगी।

Tehelka news