November 24, 2024
IMG-20220304-WA0006

जयपुर- प्राचीन शिव मंदिर श्याम पुरी कॉलोनी पथ नंबर 4 एवं 5 के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन आज गणेश जी महाराज, राधा कृष्ण एवं मां दुर्गा की मूर्ति स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हातोज धाम के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ स्थापित की गई!


मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग सिंह कुमावत पूर्व पार्षद एवं आचार्य पंडित श्रीराम पहाड़िया ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 2 मार्च को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ 3 मार्च गुरुवार को यज्ञ हवन एवं पूजन अर्चन की गई आज 4 मार्च शुक्रवार को फुलेरा दूज के पावन पर्व पर भगवान का पंचामृत अभिषेक कर 11 विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोचार के साथ भगवान की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई!


मूर्ति स्थापना से पूर्व पंच कुंडीय यज्ञ पूर्णाहुति संपन्न हुई इस अवसर पर मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम एवं राम कुटिया के महंत रामदास जी महाराज, विख्यात ज्योतिष पंडित सुरेश शास्त्री दाधीच रहे!


कार्यक्रम के मुख्य यजमान बृजमोहन ड॑गायच, प्रकाश कुमावत, भंवरलाल खटोड़, बाबूलाल यादव, रामदास सेठी, बुद्दूलाल जांगिड़, मुकेश कुमार, घनश्याम कुमावत, सूरजमल शर्मा, प्रेम रावत, अशोक कुमावत, घनश्याम दास तांबी, रामचंद्र यादव, राजकुमार कुमावत, दिनेश शर्मा, गोपाल लाल देवनदा, पुरुषोत्तम शर्मा,

पुष्पेंद्र शास्त्री, मंदिर पुजारी पंडित मनोज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं कॉलोनी वासी शामिल हुए!
भगवान की महाआरती उतारकर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया!

Tehelka news