जयपुर – नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने पर्यावरण व प्रकृति के संरक्षण हेतु होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करने तथा शहर की गौशालाओं को सर्वावलंबी बनाने हेतु शुरू किए गए अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक व व्यापारिक संगठनों व मोहल्ला विकास समितियों के पदाधिकारियों के साथ निगम मुख्यालय पर एक अहम बैठक आयोजित की।पुनीत कर्णावट ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों व सामाजिक कार्यक्रमों में गौकाष्ठ का उपयोग करके लाखों पेड़ों को कटने से बचाया जा सकता है। कोरोनाकाल में पेड़ों के महत्व को हमने अच्छी तरह से समझा है जब लोगों के इलाज में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस हुई थी। जहरीली गैसों का अवशोषण व ऑक्सीजन का उत्सर्जन करके पेड़ वातावरण में हमारे लिए प्राणवायु की निरंतर आपूर्ति करते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भावी पीढ़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध करवाने तथा पशु पक्षियों के भरण पोषण एवं पृथ्वी पर जीवन चक्र सन्तुलन बनाए रखने के लिए पेड़ों को बचाना बेहद जरूरी है।
पुनीत कर्णावट ने कहा कि पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण एवं गौसंवर्धन के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए इस अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि होलिका दहन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में गौकाष्ठ का अधिकाधिक उपयोग किया जाए तथा गौसंवर्धन के पवित्र कार्य में जुटी विभिन्न संस्थाओं व ट्रस्टों द्वारा संचालित गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएं।बैठक में उपस्थित गौमय परिवार संस्था के डॉ सीताराम गुप्ता, पिंजरापोल गौशाला के ट्रस्टी राधेश्याम विजयवर्गीय, श्रीनारायण धाम गौशाला के विष्णु अग्रवाल, श्री राम आशा पुराण चरेटेबिल ट्रस्ट के नवीन भंडारी व राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित सांचोरा, भाटिया बिरादरी के अध्यक्ष अजय गांधी, वैष्णों देवी सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष भाटिया, श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनिल खुराना, झंग बिरादरी के प्रेरक अशोक भूटानी, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर गुरुनानकपुरा के इंद्रजीत शर्मा, हनीमन चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ अतुल गुप्ता ने अभियान में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जयपुर में स्थापित किए गए विभिन्न केंद्रों पर गौकाष्ठ की बुकिंग शुरू कर दी गई है तथा 151 किलो गौकाष्ठ के लिए 21 सौ रुपए की सहयोग राशि ली जा रही है जिसका उपयोग गायों के भरण पोषण व गौशालाओं के विकास में किया जाएगा।बैठक में नगर निगम चैयरमेन व पार्षद अभय पुरोहित, सुखप्रीत बंसल, रामस्वरूप मीना, अजय चौहान, विजेंद्र पाल सिंह, व रमेश चंद गुप्ता राजीव भार्गव नरेश अग्रवाल, नितिन शाह, महेश मूंदड़ा, आशीष भाला, डॉ राघव गर्ग, राहुल बंसल, कुंज बिहारी दुबे, संदीप सोगानी, पदम सिंह भाटी, जितेंद्र खंडेलवाल, रमेश चंद गुप्ता, राजेश सैनी, भंवर सिंह शेखावत, राकेश जैन, पिंकी गुप्ता, आशीष सैनी, उपस्थित रहे।