जयपुर- डाकघर की सराहनीय योजना सुकन्या समृद्धि योजना का महासम्मेलन जयपुर देहात मंडल शास्त्री नगर जयपुर के द्वारा दादर धाम, जयरामपुरा, तहसील जालसू में डाकघर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा के सानिध्य में आयोजित किया गया!
सभी सुकन्या योजना में खुलवाये गए खातों की पासबुक का वितरण बालिकाओं को किया गया!
पासबुक के साथ बालिकाओं को उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किया गया! इस अवसर पर डाकघर के अधिकारियों एवं रिटायर अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया!
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि पूर्व प्रधान जालसू बदाम देवी वर्मा, हरदेव यादव प्रधान जालसू, उप जिला प्रमुख जयपुर, पवन कुमार वर्मा सरपंच गोविंदपुरा पंचायत, जगदीश निठारवाल सरपंच जयरामपुरा, श्याम प्रताप सिंह राठौड़ सरपंच जावता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!
अध्यक्ष मोहन सिंह मीणा ने शाहपुरा सहायक अधीक्षक सीपी मीणा, दौसा सहायक अधीक्षक गौरव जोशी, सांभर लेक सहायक अधीक्षक आनंद सिंह, चोमू निरीक्षक डाकघर ललित मीणा, लालसोट निरीक्षक डाकघर मुकेश कुमार सैनी, बांदीकुई निरीक्षक मनीषा मीणा, जयपुर साउथ निरीक्षक डाकघर मुकेश कुमार मीणा, राजेंद्र कुमार विजय प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया!
रिटायर अधिकारी बंसी लाल भाटी, सत्यनारायण सैनी, श्याम सिंह, प्रभाती लाल, हरिप्रसाद शर्मा सहित सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर मालीराम स्वामी सहायक महासचिव, सुभाष चंद्र शर्मा मंडल सचिव, रामसाय जाट मंडल अध्यक्ष एवं सुरेश स्वामी, प्रमोद कुमार गुप्ता, मालचंद बुनकर, लक्ष्मी नारायण जाट, राजेश सिसोदिया, अंजू देवी, माधवी स्वामी सहित अनेक कर्मचारी नेता एवं डाकघर के कर्मचारी उपस्थित रहे तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया!