जयपुर-कौन होगा विजेता क्विज कांटेस्ट वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से श्री भगवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालाना बाई जी की कोठी पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया!
सर्वप्रथम श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से संरक्षक अमरनाथ जी के तत्वाधान में सोमेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान चालीसा का वितरण किया गया इसके बाद विद्यालय में कौन होगा विजेता क्विज कांटेस्ट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!
सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से प्रश्न पूछे और सही जवाब देने पर कक्षा 6 अंशु मीणा और कक्षा 8 में कशिश नानकानी को हाथों हाथ पेन मेडल और मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया!
इस अवसर पर एस एस ओजी ज्वेलर्स के सौजन्य से पुरस्कार दिए गए विद्यालय डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े!
इस मौके पर लवकेश कुमार शर्मा, तुलसी राम मीणा, कृष्णा सिंह तंवर (अमित), राजेश कुमार बैरवा, एस एस ओजी ज्वेलर्स के संस्थापक गीता देवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिता कराने से बच्चों में जनरल नॉलेज की जानकारी होती है!