ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
नुंद्री महेंद्रतान व भैरू खेड़ा में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
ब्यावर(गजेंद्र कुमार) जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को ब्यावर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ग्राम नुंद्री महेंद्रतान व भैरू खेड़ा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी अवलोकन किया।
उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान आए कोरोना मरीजों की संख्या, कोविड मैनेजमेंट, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता, क्षेत्र में नरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों, एक ग्राम चार काम एवं सॉलिड तथा लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यों के संबंध में जानकारी ली। वैक्सीनेशन प्रभारी टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की लगभग 5 लाख 27 हजार डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रथम डोज का शत प्रतिशत आंकड़ा भी प्राप्त कर लिया गया है। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत आंगनबाडी, स्कूलों व हेल्थ सेंटरों तक पानी पहुंचाने के लिए जल कनेक्शन के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से डोर टू डोर सर्वे कार्य, वैक्सीनेशन, आई एल आई सर्वे, क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की संख्या, पोषाहार कार्यक्रम पालनहार योजना एवं उड़ान योजना के क्रियान्वयन का विवरण लिया।
अमृतकौर चिकित्सालय का निरीक्षण
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर, ईएनटी वार्ड, मेल व फीमेल सर्जरी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड व मदर मिल्क बैंक का निरीक्षण कर पीएमओ एसएस चौहान से रोगियों के उपचार व चिरंजीवी योजना के तहत मिल रहे मुफ्त इलाज तथा अस्पताल में मौजूद चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांटो का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
अस्पताल निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत नुँद्री महेंद्रतान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माणाधीन खेल मैदान, नवीन ग्राम पंचायत भैरू खेड़ा के निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं आई डब्ल्यू एमपी 20 के तहत ग्राम अमरपुरा में उद्यानिकी एवं चारागाह विकास कार्य के मॉडल का अवलोकन किया और जल ग्रहण विकास कार्य को देखकर जिला कलक्टर ने संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के तहत इस प्रकार के कार्यों को बढ़ावा दे ताकि वेस्ट लैंड का सही उपयोग हो और फलदार पौधों का पौधा रोपण होने से भविष्य में ग्राम पंचायत के लिए निजी आय का स्रोत भी बने हो। उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा को निर्देश दिए कि भैरू खेड़ा ग्राम पंचायत में निर्मित जल ग्रहण विकास के कार्यों के रखरखाव में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएं।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राहुल जैन, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण आईसी खंडेलवाल, अधिशासी अभियंता जल ग्रहण प्रदीप गुप्ता, सहायक अभियंता जल ग्रहण कपिल भार्गव, पंचायत समिति सहायक अभियंता विजय सिंह रावत, विकास अधिकारी अनिल अरोड़ा, जल ग्रहण विकास दल के सदस्य, ग्राम पंचायत भैरू खेड़ा एवं नुंद्री महेंद्रतान के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज