जयपुर- राजस्थान लक्ष्मी नगर निवारू रोड़ परशुराम पार्क मंदिर में झोटवाड़ा पुलिस थाना एस आई गोपी चन्द के नेतृत्व में भव्य मीटिंग का आयोजन किया। तथा लोगो के विचार जाने। एस आई गोपी चन्द ने कहा कि हर कॉलोनी के लोगों को एक जुट रहते हुए पुलिस से तालमेल रखना अति आवश्यक है। कोई भी संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को फोन से अवगत कराएं। पुलिस 24 घण्टे आपके साथ है। कॉलोनी के वरिष्ठ .जी एल . पुनियाँ ने कहा कि असमाजिक तत्व सुबह घूमने वालों के मोबाइल व महिलाओं की चेन इत्यादि भी छुड़ा कर ले जाते है। जिसके निदान हेतु गोपी चन्द द्वारा कई उपाय सुझाये गए।
बीट अधिकारी राजेन्द्र कुमार व कॉ, नरेंद्र कुमार ने भी अपने अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर , जी एल पूनिया , विनोद शर्मा , दीपक जांगिड़, हरि प्रसाद गौतम, अशोक शर्मा , नवरंग सिंह, व कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।एवम लोगों ने समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया। जिसका एस आई गोपीचंद द्वारा निदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया।