September 21, 2024

अजमेर(गजेंद्र कुमार) जिले में 18 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में संबंधित 8 कियोस्क धारकों से जुर्माना वसूला गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अखिलेश मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा ई-मित्र के माध्यम से आमजन को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

आमजन को इन सेवाओं के वास्तविक रूप से प्राप्त होने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाता है। विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों द्वारा गुरूवार को विशेष अभियान के तहत 18 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित ईओआई की शर्तों का पालन नहीं करने पर 8 ई-मित्र कियोस्क पर शास्ति आरोपित की गई। यह जुर्माना रेटलिस्ट नहीं होने तथा ई-मित्र कियोस्कों पर तय राशि से अधिक राशि वसूलने के कारण लगाया गया है।

तहलका डॉट न्यूज