(जे पी शर्मा) जयपुर- झोटवाड़ा संजय नगर निवारू रोड में झोटवाड़ा थानाधिकारी घनशयाम सिंह राठौर के नेतृत्व में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिये जनता जागरूकता अभियान के तहत मीटिंग का आयोजन किया। ऐसी मीटिंग हर बीट क्षेत्र में रखी जा रहीं हैं।जनता को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि पुलिस और स्थानीय लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। कोई भी अपराध होता है उसकी थाने में तुरंत सूचना दें , डरें नही। एस आई गोपी चन्द ने मीटिंग की शुरुआत करते हुए कहा अपराध करने वाला चाहे कोई भी हो अगर जनता निर्भीक होकर सहयोग करें तो पीड़ित को जल्दी न्याय मिल सकता है। पुलिस जनता की सेवा में 24 घंटे तैयार है। आगे कहा कोई भी वारदात होने पर हमें तुरंत फोन करें ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु भारी वाहनों पर रोक लगाई जाय। पार्षद बाबूलाल शर्मा ने कई समस्याएं गिनाई , समिति अध्यक्ष हाकिम सिंह , दीपक शर्मा व अन्य ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे पुलिस को अवगत कराया। जिनका राठौड़ ने निवारण करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर हैड कॉ.सुरेश, बीट अधिकारी कॉ. राजेन्द्र ,कॉ. नरेंद व क्षेत्र के काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए और थानाधिकारी एवम एस आई गोपी चन्द की बातें ध्यान पूर्वक सुनी। सभी पुलिस कर्मियों का स्वागतं किया गया।